Vartman Mai Kaun Kya Hai

Vartman Mai Kaun Kya Hai

वर्तमान में कौन क्या हैं

☞ द्रौपदी मुर्मू-भारत के 15वीं राष्ट्रपति
☞ जगदीप धनखड़-भारत के 14वे उपराष्ट्रपति
☞ नरेंद्र मोदी-भारत के 15वे प्रधानमंत्री
☞ ओम बिरला-17वीं लोकसभा के अध्यक्ष
☞ डीवाई चंद्रचूड़-भारत के 50वे मुख्य न्यायाधीश (CJI)
☞ राजीव कुमार (25th),1.अनूप चंद्र पांडे और 2. अरुण गोयल-मुख्य चुनाव आयुक्त
☞ तुषार मेहता-भारत के सॉलिसिटर जनरल
☞ आर. वेंकटरमणि-भारत के महान्यायवादी
☞ गिरीश चंद्र मुरमू-नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG)
☞ एस.एस. दुबे (28th)-भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक
☞ हीरालाल सामरिया-मुख्य सूचना आयुक्त
☞ नरेंद्र मोदी-नीति आयोग के अध्यक्ष
☞ सुमन बेरी-नीति आयोग के उपाध्यक्ष (3rd)
☞ बी.वी.आर. सुब्रमण्यम-नीति आयोग के CEO
☞ हरिवंश नारायण-राज्यसभा के उपसभापति
☞ उत्पल कुमार सिंह-लोकसभा के महासचिव
☞ पी. सी. मोदी-राज्यसभा के महासचिव
☞ अजीत डोभाल-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
☞ पंकज कुमार सिंह-उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
☞ वी. अनंत नागेश्वरन-मुख्य आर्थिक सलाहकार
☞ अरविंद पनगढ़िया-16वे वित्त आयोग के अध्यक्ष
☞ ऋतुराज अवस्थी-22वे विधि आयोग के अध्यक्ष
☞ जया वर्मा सिन्हा-भारतीय रेल बोर्ड के अध्यक्ष
☞ अरुण कुमार सिंह-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
☞ इकबाल सिंह लालपुरा-अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
☞ हंसराज अहीर-अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आयोग के अध्यक्ष
☞ हर्ष चौहान-अनुसूचित जनजाति (ST) आयोग के अध्यक्ष
☞ विजय सापला-अनुसूचित जाति (SC) आयोग के अध्यक्ष
☞ रेखा शर्मा-राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष
☞ मनोज सोनी-संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष
☞ एस. किशोर-कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अध्यक्ष
☞ निधि छिब्बर-केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)के अध्यक्ष
☞ दिनेश प्रसाद सकलानी-राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के नए निदेशक
☞ एम. जगदीश कुमार-विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के नए अध्यक्ष
☞ गणेशन कन्नबिरान-राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्राधिकरण (NAAC)
☞ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव-केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC)
☞ अशोक भूषण-नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल  के अध्यक्ष (NCLAT)
☞ एस. सोमनाथ (10वें )-भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष (ISRO)
☞ समीर वी. कामत-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष (DRDO)
☞ डॉ. उन्नीकृष्णन नायर-विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक
☞ राजीव लक्ष्मण करंदीकर-राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग अध्यक्ष
☞ कमला वर्धन राव-भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
☞ हिमांशु पाठक-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद महानिदेशक
☞ मनोज यादव-रेलवे सुरक्षा बल महानिदेशक

Leave a Reply